Katrina Kaif के हाथों से बना हलवा खाकर काम पर निकले Vicky Kaushal, छिपाए नहीं छिपी ये खुशी!
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को शादी और 10 दिसंबर को दोनों हनीमून के लिए रवाना हो गए थे. वहीं अब दोनों मुंबई में हैं और पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन में बिजी हैं.
शुक्रवार को कैटरीना कैफ ने अपने हाथों से पहली रसोई बनाई और शुरुआत की मीठे से. वही खास बात ये है कि मीठा खाकर ही विक्की कौशल शादी के बाद पहली बार शूटिंग के लिए निकले.
शादी के बाद विक्की कौशल आज पहली बार काम के लिए निकले जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं.
विक्की कौशल आज एक ऐड शूट के लिए पहुंचे जहां उनकी कार में बैठे हुए तस्वीरें पैपराजी ने कैमरों में कैद कर ली. वहीं इन तस्वीरों में विक्की कौशल मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
कैटरीना कैफ के साथ शादी के बाद विक्की कौशल के चेहरे की खुशी छिपाए नहीं छिप रही. आज भी विक्की इन तस्वीरों में खुलकर मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.
वहीं विक्की ने भी पैपराजी को नाराज नहीं किया और गाड़ी में बैठे बैठे ही उन्हें बेहतरीन पोज भी दे दिए. विक्की और कैटरीना के रिसेप्शन की चर्चा भी इन दिनों जोरों पर हैं लेकिन फिलहाल दोनों ही काम पर वापस लौट रहे हैं