Sonu Sood Car Collection: 2 करोड़ की कार से 25 हजार के स्कूटर तक, सोनू सूद के कलेक्शन में हैं ऐसी गाड़ियां
सोनू सूद बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर हैं. सोनू सूद ने एक्शन से लेकर कॉमेडी फिल्म्स तक में अपनी अदाकारी से करोड़ों फैंस बनाए हैं. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में जिस तरह से सोनू सूद ने काम किया उसकी भी खूब तारीफ हुई. सोनू सूद के पास गाड़ियों का काफी अच्छा कलेक्शन है. आइए डालें उसपर एक नजर:
सोनू सूद के पास मेटालिक ब्लू कलर की आलीशान पोर्श पैनामेरा कार है. इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
सोनू सूद के पास व्हाइट कलर की ऑडी क्यू 7 कार है. भारत में इस कार की कीमत करीब 90 लाख रुपये है. सोनू अकसर अपनी इस कार की सवारी करते नजर आते हैं.
सोनू सूद के कार कलेक्शन में एक Mercedes Benz ML Class भी है. करीब 70 लाख रुपये की ये कार बेहद आलीशान है.
सोनू सूद की पहली कार थी मारुति जेन. 3 से 5 लाख रुपये के कीमत यह कार अभी भी सोनू सूद के घर पर खड़ी है.
सबसे मजेदार बात है कि सोनू सूद के पास एक बजाज चेतक स्कूटर भी है. 80 के दशक के इस स्कूटर की मार्केट वैल्यू करीब 25 हजार रुपये है. सोनू सूद की ये स्कूटर उनके पिता ने खरीदी थी. सोनू ने अपने दिवंगत पिता की इस सवारी को बहुत संभाल कर रखा है.