Vicky Kaushal Photos: कैटरीना कैफ संग शादी की खबरों के बीच बेहद डैशिंग अंदाज में स्पॉट हुए विक्की कौशल, स्माइल से लूट ली महफिल
Vicky Kaushal Photos: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान विक्की कौशल की कुछ शानदार तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
विक्की कौशल इस दौरान काफी डैशिंग लुक में दिखाई दिए. बता दें कि विक्की कौशल इन दिनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं.
प्रोफेशनल फ्रंट में जहां विक्की कौशल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं तो वहीं पर्सनल लाइफ में वो कैटरीना कैफ के साथ शादी की खबरों को लेकर छाए हुए हैं.
खबरों के मुताबिक ये कपल इसी दिसंबर राजस्थान में रॉयल वेडिंग करने वाले हैं. और दिवाली के दिन इस जोड़े ने सीक्रेट रोका भी कर लिया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
इसके लिए उन्होंने कैट की पसंद के मुताबिक राजस्थान की रॉयल वेडिंग को चुना हैं.
बताया जा रहा है कि कैट की ड्रीम वेडिंग के मुताबिक विक्की अपने सारे प्रोफेशनल काम को छोड़ कर शादी की तैयारियों में जुटे हैं वरना उनका प्यान अगले साल मई में सेट था.
क्योंकि कैटरीना को राजस्थान की रॉयल वेडिंग ही करनी हैं औऱ ऐसे टाइम में भी करनी है जो ज्यादा गर्मी वाला न हो, ऐसे में डेडिकेटेड विक्की कौशल के पास मई तक रुकने का कोई चांस नहीं बचा था. क्योंकि उस वक्त राजस्थान में हद से ज्यादा गर्मी होती हैं.