Relationship Confirmed! Katrina Kaif के घर पहुंचे Vicky Kaushal ने खुद ही लगा दी रिश्ते पर पक्की मुहर, मीडिया को हाथ हिलाकर जताई खुशी
शुक्रवार को विक्की कौशल ने आखिरकार खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार कर ही दिया. जब वो कैटरीना कैफ के घर पहुंचे और पैपराजी ने उन्हें कैमरों में कैद कर लिया.
वहीं इस बार विक्की कौशल ने भी मीडिया से नजरे ना चुराते हुए बल्कि खुलकर पोज दिए और हाथ हिलाकर अपनी खुशी का इजहार भी कर दिया.
इन तस्वीरों के सामने आते ही विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रिश्ते पर पक्की मुहर भी लग गई. खबर है कि दोनों 9 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं.
अब तक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जहां कहीं भी जाते तो मीडिया की नजरों से खुद को बचाते नजर आते थे. ना ही वो सबके सामने एक दूसरे से बात करते और ना मिलते. लेकिन अब सब कुछ आइने की तरह साफ है.
शुक्रवार की शाम विक्की कौशल को कैटरीना कैफ के घर के बाहर स्पॉट किया गया जहां वो कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने नीली स्वेटशर्ट, ब्लू जींस और ब्राउन कैप पहनी थी और चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ था.
हालांकि मास्क लगाने के बाद भी उनके चेहरे की खुशी छिपाए नहीं छिपी. पैपराजी ने विक्की को आवाज लगाई तो उन्होंने भी मीडिया का दिल नहीं तोड़ा और खुलकर पोज दिए.
ना केवल पोज़ विक्की ने मीडिया की तरफ हाथ हिलाया, वो रुके और फोटो क्लिक करवाई. एक तस्वीर में विक्की कौशल मीडिया की तरफ हाथ जोड़े हुए भी दिख रहे हैं जिससे कयास लग रहा है कि विक्की ने शादी की बधाई स्वीकार कर ली है.