Katrina Vicky Wedding: विक्की कैटरीना की शादी में इन मिठाइयों से हो रही है मेहमानों की खातिरदारी, बेहद खास है ये Menu
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के हर डिटेल्ट के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. ऐसे में हम आपको विक्की कैटरीना की शादी के Menu में परोसे जाने वाली मिठाई के बारे में बताने जा रहे हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में तमाम तरह के स्वादिष्ठ मिष्ठान परोसे जाएंगे.
सवाई माधोपुर की सबसे लोकप्रिय मिठाई की दुकान 'जनता जोधपुर स्वीट होम' के यहां से भी तमाम तरह की मिठाइयां पिछले पांच दिनों से लगातार पहुंचाई जा रही हैं और आज कल और परसों शादी के दिन के लिए भी ऑर्डर यहां के लिए मिला है.
इस दुकान के मालिक कैलाश शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए मिठाइयों के नाम सहित बताया कि शादी में उनके यहां से क्या क्या पहुंचाया जा रहा है.
iकैलाश शर्मा ने डिस्प्ले में उन सभी मिठाइयों- काजू पान ड्राइफ्रूट, गुजराती बकवाला, पंचमेवा ड्राइफ्रुट लड्डू, ड्राइफ्रूट चॉकलेट बाइ्ट्स (अलग अलग फ्लेवर), अंजरी कतली, मावा कचौड़ी को एक एक कर बताते हुए उनकी खासियतों के बारे में जानकारी साझा की.
दुकान के मालिक कैलाश वर्मा ने डिस्प्ले में दिख रही मिठाइयों के अलावा भी अन्य तरह की मिठाइयां सप्लाई किये जाने और मिठाइयों के नाम बताये जिनमें खमण ढोकला, दाल कचौड़ी, मूंग और गाजर का हलवा शामिल है.
मालिक ने कटरीना और विक्की की शादी में मिठाइयां पहुंचाए जाने को लेकर खुशी जताई और कहा कि ये पहला मौका है कि वे किसी सेलिब्रिटी की शादी में मिठाइयां पहुंचाने का मौका मिला है.
जनता जोधपुर स्वीट होम की स्थापना तकरीबन 20 साल पहले की गई थी और यह सवाई माधोपुर की सबसे बड़ी और लोकप्रिय मिठाई की दुकानों में से एक है.
यहां से आसपास के सभी बड़े फाइव स्टार होटलों में भी मिठाई सप्लाई की जाती है.