शादी के बाद पहली बार घर से बाहर निकलीं वरुण धवन की दुल्हनियां नताशा दलाल, सैलून के बाहर हुईं स्पॉट
अभिनेता वरुण धवन से शादी रचाने के बाद पहली बार कल उनकी दुल्हनियां नताशा दलाल घर से बाहर निकलीं. नताशा इस दौरान बेहद सिंपल लुक में नज़र आईं. देखिए तस्वीरें
नताशा हाथों में चूड़ा पहने भी नज़र आईं. उन्होंने मास्क लगा रखा था इसलिए चेहरा नज़र नहीं आया.
नताशा की ये तस्वीरें उस वक्त क्लिक हुईं जो वो मुंबई में एक सैलून पहुंचीं थीं. घर निकलते समय पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया.
आपको बता दें कि बीते 24 जनवरी को वरुण और नताशा ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए और जिंदगी भर साथ निभाने की कस्में खाईं. इस शादी में दूल्हन-दुल्हन समेत महज 40 लोग ही मौजूद थे.
नताशा इस दौरान ब्लू स्वेटर, जिंस में नज़र आईं.
(PHOTOS- MANAV MANGALANI)
शादी में खास बात यही रही कि नताशा ने अपने लिए सारे कपड़े खुद ही डिजाइन किए थे.
आपको बता दें कि नताशा एक फैशन डिजाइनर हैं और अपना क्लोदिंग ब्रैंड चलाती हैं.