टीवी की इन 5 अभिनेत्रियों ने की थी लव मैरिज, कुछ ही सालों बाद हो गया था तलाक
टीवी कपल रिद्धि डोगरा और राकेश बापट अपनी शादी के 7 साल बाद एक-दूसरे से अलग हुए थे. आपको बता दें, रिद्धि और राकेश की पहली मुलाकात 'मर्यादा लेकिन कब तक?' के सेट पर हुई थी और फिर उसके बाद उन्होंने 29 मई 2011 को शादी कर ली थी.
रश्मि देसाई और नंदीश संधू की पहली मुलाकात शो 'उतरन' के सेट पर हुई. दोनों के बीच कब अफेयर शुरू हुआ किसी को पता नहीं चला और फिर दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली. लेकिन, दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चली. जल्द ही दोनों के शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों के दौर शुरू हो गए और 4 साल में ही दोनों एक-दूसरे अलग हो गए.
करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट से साल 2012 में दोनों ने शादी की थी. लेकिन दो साल के अंदर यानी 2014 में ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. दोनों का तलाक चौंकाने वाला था, क्योंकि 2009 से ही दोनों इंडस्ट्री के सबसे 'क्यूट कपल' माने जाते थे.
सचिन और जूही अपने सीरियल कुमकुम के सेट पर ही मिले थे और पाँच महीने बाद दोनों एक-दूसरे को डेटिंग करने लगे थे. फिर उसके बाद दोनों ने शादी का फ़ैसला ले लिया था. साल 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंधे और साल 2013 ममें जूही ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया और कुछ सालों के बाद दोनों अलग हो गए.
डेलनाज ईरानी ने टीवी अभिनेता राजीव पॉल से शादी की थी. दोनों की मुलाकात साल 1993 में एक फेमस शो परिवर्तन के सेट पर हुई थी. साल 2010 में कपल अलग हो गया और 2013 में इनका तलाक हुआ. डेलनाज ईरानी ने अपने तलाक की वजह चीटिंग बताई थी.