शादी के बाद फिट होने के लिए GYM में खूब पसीना बहा रहे वरुण धवन, देखें Post Workout तस्वीरें
शादी के बाद अभिनेता वरुण धवन अब फिर से फिट होने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. ये अभिनेता इन दिनों रोज ही जिम जा रहे हैं और पसीने बहा रहे हैं. कल मुंबई में वरुण जिम के बाहर स्पॉट हुए. देखें तस्वीरें
इस दौरान वरुण मास्क में दिखे लेकिन वहां मौजूद अपने फैंस को देखने के बाद वो wave करते भी दिखे.
(PHOTOS- MANAV MANGALANI)
कल जिम के बाहर वरुण ब्लू sweatshirt, डार्क ब्लू ट्रैक पैंट और sneakers में दिखे.
वर्कआउट के बाद ये तस्वीरें क्लिक की गईं. ये तस्वीरें देखकर ये कहा जा सकता है कि शादी के सारे फंक्शन खत्म होने के बाद वरुण अब नॉर्मल रुटिन में आ गए हैं.
शादी के 2-3 दिन बाद से ही वरुण धवन फिर से काम में बिजी हो गए. अब अपने काम से समय निकालकर वरुण वर्कआउट भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि वरुण धवन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से 24 जनवरी को शादी रचा ली. इस शादी में कुछ करीबी लोग ही मौजूद रहे.