Bhediya की शूटिंग खत्म कर वापस लौटे Varun Dhawan, पत्नी Natasha Dalal के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
एक्टर वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए. जहां दोनों शानदार अंदाज में दिखाई दिए. इसी साल दोनों की शादी हुई है और दोनों एक साथ काफी समय भी बिता रहे हैं.
वरुण और नताशा दोनों का ही लुक काफी कैजुअल था. दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे. वरुण जहां ग्रे टीशर्ट और ब्लैक पैंट में दिखे तो वहीं नताशा ने पिंक ट्रैक सूट पहना था.
एयरपोर्ट पर दोनों में से किसी ने भी रुककर कोई पोज नहीं दिया. दोनों एयरपोर्ट से निकले और गाड़ी में बैठकर चले गए. वैसे आपको बता दें कि वरुण अरुणाचल प्रदेश में लंबे शूट के बाद मुंबई वापस लौटे हैं.
वहां वो भेड़िया की शूटिंग में बिजी थे और काफी समय से वहीं पर थे. इस फिल्म में वो एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आएंगे. इससे पहले ये जोड़ी दिलवाले में नजर आ चुकी है.
वहीं वरुण ने भेड़िया के डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने शूटिंग से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए थे.
उन्होंने लिखा था कि महामारी के दौरान शूटिंग करना काफी दिक्कत भरा था लेकिन अमर कौशिक जैसे निर्देशक की लीडरशिप में काम करना काफी संतुष्टि से भरने वाला था.