Bhabhiji Ghar Par Hain: रीयल लाइफ में ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं शो की अंगूरी भाभी यानि Shubhangi Atre, जानें इनसे जुड़ी दिलचस्प बातें
शिल्पा शिंदे के शो से जाने से बाद शुभांगी अत्रे भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का रोल निभा रही हैं और उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया जा रहा है. रील लाइफ में इनके किरदार के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन रीयल लाइफ में शुभांगी अत्रे कैसी हैं इस बारे में कम ही लोग जानते हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
शो में अंगूरी भाभी को डांस करना काफी पसंद है. और रीयल लाइफ में भी शुभांगी डांस की शौकीन हैं. बल्कि उन्होंने तो क्लासिकल डांस में ट्रेनिंग भी ली है. वो भी कथक में. (फोटो - इंस्टाग्राम)
शुभांगी जब कॉलेज में थीं तो वो खूब डांस प्रोग्राम में हिस्सा भी लेती थीं. और तभी से उन्हें डांस का काफी शौक रहा है. इंदौर की रहने वाली शुभांगी ने वहीं से पढ़ाई की और उसके बाद वो मुंबई आ गईं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
आज शुभांगी अत्रे एक बेटी की मां हैं जिसकी उम्र 14 साल है. हालांकि शुभांगी को देखकर ये अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता कि वो वाकई 14 साल की बेटी की मां हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
शुभांगी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ तस्वीर भी शेयर करती रहती हैं और उनके साथ दोस्ती वाली बॉन्डिंग शेयर करती हैं. एक इंटरव्यू में शुभांगी ने बताया था कि उनकी बेटी ही उनकी सबसे बड़ी क्रिटिक है. जो उन्हें हर तरह से गाइड करती है. (फोटो - इंस्टाग्राम)