Urvashi Dholakia का छलका दर्द, इंडस्ट्री में 38 साल होने के बाद भी नहीं मिल रहा काम
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया आज यानी 9 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उर्वशी ने सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका की भूमिका निभाकर हासिल की थी.
एक वक्त में उर्वशी रौतेला के पास कई प्रोजेक्ट हुआ करते थे. लेकिन आज की बात करें तो एक्ट्रेस के पास कुछ खास काम नहीं है. शोहरत और बुलंदियां हासिल कर टीवी इंडस्ट्री पर राज करने वाली उर्वशी इन दिनों काम के लिए तरस रही हैं.
उर्वशी को अगर कोई रोल ऑफर भी करता है तो वो सिर्फ विलेन का ही होता है. कोई भी मेकर्स उन्हें लीड रोल के काबिल नहीं समझता है.
उर्वशी रौतला इन दिनों एकता कपूर के शो नागिन 6 में भी विलेन की भूमिका में ही दिखाई दे रही हैं.
उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद एक्ट्रेस को काम के लिए तरसना पड़ रहा है. उर्वशी का कहना है कि उन्हें नेगेटिव किरदार में कोई इंटरेस्ट नहीं है.
इस बारे में बात करते हुए उर्वशी ने आगे कहा था कि क्या ये मेरी शक्ल पर लिखा हुआ है कि मैं सिर्फ नेगेटिव रोल्स में ही फइट बैठूंगी. बस मुझे एक ही तरह के रोल मिलते हैं.
उर्वशी का कहना है कि उन्हें इसी तरह से टाइपकास्ट कर लिया गया है. एक्ट्रेस का कहना है कि वैसे तो नेगेटिव रोल उनकी यूएसपी रही है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वो और किसी तरह का कैरेक्टर प्ले नहीं कर सकती हैं.
उर्वशी का कहना है कि लोगों को अपना नजरिया बदलना चाहिए. क्योंकि उन्हें 38 साल हो चुके हैं इंडस्ट्री में, फिर भी काम नहीं मिल रहा है. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें काम के लिए अभी भी खूब स्ट्रगल करना पड़ता है. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें ऑडिशन भी देने होते हैं.