Ram Gopal Verma के कारण तबाह हो गया था Urmila Matondkar का करियर? यह थी बड़ी वजह
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर और फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा के अफेयर के चर्चे एक समय इंडस्ट्री में जोरों पर थे. खबरों की मानें तो एक समय राम गोपाल वर्मा एक्ट्रेस उर्मिला पर इस कदर फिदा थे कि उन्हें अपनी हर फिल्म में लीड एक्ट्रेस कास्ट किया करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रामगोपाल की लगभग 13 फिल्मों में उर्मिला ने काम किया था.
कहते हैं कि रामगोपाल वर्मा की बनाई फिल्म ‘रंगीला’ ने उर्मिला को रातों रात स्टार बना दिया था. यह वह वक्त था जब रामगोपाल वर्मा का नाम इंडस्ट्री के चोटी के फिल्ममेकर्स में शुमार था.
राम गोपाल वर्मा के साथ फिल्में करने के चक्कर में उस वक्त उर्मिला ने कई अन्य फिल्ममेकर्स को काफी मायूस किया था. कहते हैं कि उर्मिला उस दौरान सिर्फ राम गोपाल वर्मा की फिल्मों में ही काम किया करती थीं और बाकी फिल्ममेकर्स के प्रोजेक्ट्स के लिए मना कर दिया करती थीं.
इसका नतीजा यह हुआ कि एक समय के बाद जब राम गोपाल ने उर्मिला के साथ काम करना बंद कर दिया तब उर्मिला ने अपनी किस्मत बाहर आजमाना शुरू की लेकिन उन्हें इसमें असफलता ही हाथ लगी थी.
कहते हैं लगातार सिर्फ राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने का नतीजा यह हुआ कि अन्य फिल्ममेकर्स ने उर्मिला को अपनी फिल्मों में लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और ऐसे में उनका पूरा करियर ही हाशिए पर चला गया.