सिर्फ एक बटन लगाकर Urfi Javed ने पहनी उल्टी टी-शर्ट, लोग बोले- 'बेशर्म'
Urfi Javed New Look: अपने अलग स्टाइल के लिए जानी जानें वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिन्हें लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
हाल ही में उर्फी जावेद एक रिवर्स शर्ट पहने हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने यैलो कलर की शर्ट को एक ट्विस्ट के साथ पहना है.
दरअसल, उर्फी ने शर्ट को उल्टा पहना है. शर्ट का कॉलर सामने और बटन पीछे हैं. उन्होंने शर्ट का सिर्फ एक ही बटन लगाया है. हालांकि लोगो को उर्फी का ये स्टाइल बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और इसी वजह से लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कुछ लोग उन्हें कमेंट में बेशर्म बता रहे हैं.
खैर, ये पहली बार नहीं है जब बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने स्टाइल को लेकर ट्रोल हुई हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
जहां कुछ लोगों को उर्फी का बिंदास अंदाज़ खूब भाता है तो वहीं, कुछ लोग उन्हें भला-बुरा कहने से भी नहीं चूंकते. इतना ही नहीं, कुछ लोग तो उर्फी के माता-पिता को भी निशाने पर ले लेते हैं.
आपको बता दें कि उर्फी जावेद पिछले साल 'बिग बॉस ओटीटी' में नज़र आई थीं. हालांकि, शो के 8वें दिन ही वो बाहर हो गईं थीं. हालांकि, इस शो के बाद से उर्फी लगातार खबरों में बनी हुई हैं.
उर्फी अक्सर अपने अतरंगी फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनका स्टाइल काफी हटके है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्फी अपने कपड़े खुद ही डिज़ाइन करती हैं.