Jannat Zubair के किसिंग सीन से लेकर Avika Gor के सीक्रेट बच्चे तक... जब TV के इन यंग स्टार्स को करना पड़ा था ट्रोलर्स और अफवाहों का सामना
एंटरटेनमेंट की इस चकाचौंध भरी दुनिया में दौलत और शौहरत तो खूब है, लेकिन इसमें जो जितना बड़ा चेहरा बनता जाता है, उसके साथ बदनामियां भी उनका पीछा करने लग जाती हैं. यही वजह है कि अक्सर स्टार्स को अफवाहों और ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे यंग टीवी स्टार्स (TV Stars) और उनके जुड़े अजीबों गरीब अफवाहों के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें से कई स्टार्स को तो ट्रोलर्स के भद्दे कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा है, हालांकि कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है.
फेमल टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' के पसंदीदा कपल अविका गौर और को-स्टार मनीष रायसिंघन को लेकर अफवाह सामने आई थी कि दोनों एक साथ रिलेशन में हैं. इतना ही नहीं दोनों का एक सीक्रेट बच्चा भी है. जिस पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि ऐसे कई आर्टिकल्स छपे थे जिसमें ऐसा होने का दावा किया जा रहा था. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं. हम दोनों एक बहुत ही अच्छे दोस्त है. उन्होंने आगे यह भी कहा था कि वो मुझसे 18 साल बड़े हैं, अभी भी अगर कोई मुझसे मनीष के साथ रिलेशनशिप में होने की बात पूछता है तो मुझे ताज्जुब होता है क्योंकि वो मेरे पापा से कुछ ही साल छोटा है.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) अचानक से सुर्खियों में छा गई थी जब उन्होंने अपने को-स्टार ऋत्विक अरोड़ा के साथ किसिंग सीन देने से मना कर दिया था. जन्नत जुबैर ने टेली वर्ल्ड में साल 2010 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कदम रखा था. जन्नत साल 2018 में 'तू आशिकी' में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं जो कि हिट हुई. इस दौरान शो के मेकर्स ने उन्हें ऑनस्क्रीन को-स्टार ऋत्विक संग किसिंग सीन करने के लिए कहा. जिस पर जन्नत ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि वह अभी 16 साल की हैं और इस उम्र में ऐसा कोई सीन नहीं दे सकती जो कि समाज में गलत मैसेज भेजे.
टीवी स्टार श्वेता तिवारी (Palak Tiwari) की बेटी पलक तिवारी को उनके एक आफ्टर वर्कआउट फोटो पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. इस फोटो में पलक तिवारी को कमेंट करते हुए कई लोगों के उन्हें 'बहुत पतला' तो कुछ ने उन्हें 'कंकाल' तक कहा. हालांकि एक्ट्रेस ने ऐसे ट्रोलर्स को इग्नोर मारने में ही अपनी समझदारी समझी
कॉमिडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी की भूमिका में नजर आने वाली ऐक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट के कथित अफेयर की अफवाहों वाली खबरों ने चौंका दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी होना पड़ा था. हालांकि मुनमुन दत्ता ने इस प नाराजगी जताते हुए पोस्ट में लिखा था कि -केवल आपके मजे के लिए महिलाओं को लगातार उनकी उम्र और संबंधों को लेकर नीचा दिखाया जाता है। फिर भले ही आपके मजे के चक्कर में कोई व्यक्ति मेंटल ब्रेकडाउन की स्थिति में ही क्यों न पहुंच जाए.
अवनीत कौर और सिद्धार्थ निगम के डेटिंग की खबरें भी खूब सुर्खियां बनीं. इस अपवाह पर अवनीत ने बात करते हुए काफी मजेदार जवाब दिया था.
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रह चुकीं निक्की तंबोली उस वक्त ट्रोल का शिकार हुई थीं जब वो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए केपटाउन पहुंची थीं और वहां से उनकी कई तस्वीरें सामने आई थीं. इस पर निक्की ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक लंबा चोड़ा पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा था- कुछ बेवकूफ लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं और मेरी तस्वीरों पर कॉमेंट कर रहे हैं कि कुछ ही दिन पहले मेरे भाई की मौत हुई है, क्या मुझे शर्म नहीं आती मैं वहां जाकर एन्जॉय कर रही हूं.तो बेवकूफों मैं तुम्हें बता दूं कि मेरी खुद की भी जिंदगी है, मुझे भी खुश रहने का अधिकार है, अपने लिए नहीं तो अपने भाई के लिए. क्योंकि उसे अच्छा लगता था जब मैं खुश रहती थी.