Urfi Javed Dress Controversy: कभी बैकलेस टॉप पहनकर, तो कभी फॉइल पेपर लपेटकर... वो कपड़े जिनकी वजह से उर्फी जावेद को होना पड़ा जमकर ट्रोल!
Urfi Javed Photos: उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा अपनी अतरंगी ड्रेस के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी उर्फी (Urfi Javed Bacless Dress) को बैकलेस ड्रेस और टॉप पहने देखा जाता है. तो कभी वो फॉइल पेपर ही लपेटकर आ जाती हैं. उर्फी (Urfi) के ये कुछ आउटफिट हैं जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी.
उर्फी जावेद ने स्ट्रेट कट पैंट्स के संग जब फ्रेंट कट-आउट डीटेल वाला ब्रा-स्टाइल टॉप पहना तो उनके इस लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी.
उर्फी जावेद की इस ड्रेस में फ्रंट और साइड में दिए गए ड्रमैटिक कट्स उन्हें और भी ज्यादा ग्लैमरस लुक दे रहे थे.
रिहाना के फेमस मेट गाला लुक को कॉपी करते हुए उर्फी जावेद ने कपड़ों की जगह फॉइल पेपर लपेट लिया था.
उर्फी जावेद को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान वो ऐसा टॉप पहने हुए नजर आईं जिस पर लिखे शब्द खूब वायरल हुए. उनकी टी-शर्ट पर फ्रिंट था- नॉट जावेद अख्टर ग्रैंडडॉटर.
देखा जाए तो ड्रामा लवर उर्फी जावेद का ये लुक बेहद ही रिस्की था. हालांकि एक्ट्रेस ने इसे भी बेहद ही शानदार तरीके से कैरी किया था.
उर्फी जावेद के इस आउटफिट में फ्रंट पर कट-आउट डीटेल थी, जो टीजिंग इफेक्ट क्रिएट कर एक्ट्रेस को किलर लुक दे रही थी.
बैकलेस टॉप्स पहनना उर्फी जावेद को बेहद ही पसंद है. इतना ही नहीं बल्कि वो इन्हें बेहद ही आराम के साथ कैरी भी कर लेती हैं.
बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद जब उर्फी जावेद ये माइक्रो जैकेट पहनकर निकलीं तो हर कोई हैरान रह गया था.