Tip Tip Barsa Pani: भीगे बाल, पीली साड़ी... उर्फी जावेद ने अपने ही अंदाज में लगाई पानी में आग, तस्वीरें धड़का देंगी दिल
Urfi Javed Recreates Tip Tip Barsa Pani: अभिनेत्री उर्फी जावेद हर दिन अपने एक से एक उम्दा फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से उर्फी जावेद अपने इसी अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस बार उर्फी जावेद ने रवीना टंडन के गाने 'टिप-टिप बरसा पानी' के आइकॉनिक लुक को रिक्रिएट किया है.
उर्फी जावेद ने भीगे बालों और पीली साड़ी में सेंसुअल अदाएं दिखाई हैं. फैंस उर्फी की इस तस्वीरों पर कमेंट करते हुए गाने के स्टेप्स करते हुए वीडियो की डिमांड कर रहे हैं.
उर्फी जावेद ने अपनी ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'टिप टिप बरसा पानी...' उर्फी का ये अंदाज मिनटों में वायरल हो गया है.
इससे पहले उर्फी ने अपना ये फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया था. उर्फी के इस गोल्ड अंदाज को देखकर हर किसी के मन में रेट्रो सॉन्ग 'बदन पर सितारे लपेटे हुए' ही आ रहा है.
इस फोटोशूट के दौरान उर्फी जावेद ने कभी बाल संवारते तो कभी प्यारी अदाएं देते हुए तस्वीरें क्लिक कराई हैं.
उर्फी की इस अदा को लोग जलपरी से कंपेयर कर रहे हैं. बता दें कि उर्फी जावेद की उम्र अभी महज 25 साल ही है और भी बहुत कम उम्र में ही अपने फैशन सेंस को लेकर बड़ी स्टार बन गई हैं.
सभी तस्वीरें उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.