Urfi Javed ने एक बार फिर बोल्डनेस की हदें की पार, एक्ट्रेस के लुक को देख हैरान हुए फैंस
Urfi Javed Photos: उर्फी जावेद को तो आप जानते ही होंगे. वो जब – जब मुंबई की सड़कों पर उतरती हैं तो मायानगरी का पारा खुद ब खुद बढ़ जाता है. अब क्या करें...मोहतरमा का स्टाइल ही कुछ ऐसा है.
इस बार भी उर्फी जावेद अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में आ गई हैं. ब्लैक कलर का थाई स्लीट गाउन पहन उर्फी जब घर से निकलीं तो देखने वाले बस देखते ही रह गए.
उर्फी जावेद एक बार फिर ग्लैमरस अंदाज में स्पॉट हुईं. यूं तो हर बार ही उर्फी अपने स्टाइल से हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं लेकिन इस बार वो पैपराजी की रिक्वेस्ट ठुकराकर चर्चा में आ गई हैं.
जी हां...उर्फी जावेद के स्टाइल को कैप्चर करने के दौरान जब उनसे पैपराजी ने स्माइल करने की रिक्वेस्ट की तो उर्फी ने साफ-साफ इंकार कर दिया.
दरअसल, उनका कहना था कि उनके इस लुक के साथ स्माइल का कॉम्बिनेशन ठीक नहीं जमेगा इसलिए उन्होंने नो स्माइल पॉलिसी के साथ ही सभी पोज़ दिए.
वैसे हम तो उर्फी को यही कहेंगे कि स्माइल तो ऐसी चीज़ है जो हर लुक को और भी खूबसूरत बना देती हैं. इसलिए उर्फी को खूब हंसना चाहिए क्योंकि उनकी स्माइल वाकई बहुत खूबसूरत है.