तस्वीरें: 'सामान्य ट्रैफिक' के बीच एक्सप्रेस वे के जरिए दिल्ली से मेरठ पहुंचे पीएम मोदी, रास्ते में दिखा लोगों का उत्साह
UP Election 2022: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले जेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ पहुंचे हैं. बता दें कि पीएम मोदी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से मेरठ पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि उनका ये कार्यक्रम आखिरी वक्त में बदल गया. वहीं जब लोगों को खबर मिली कि पीएम मोदी सड़क मार्ग से मेरठ जाने वाले है तो उन्हें देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखा.
पीएम मोदी पहले हेलीकॉप्टर से मेरठ जाने वाले थे. लेकिन आखिरी वक्त में वो अपनी गाड़ी से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे होते हुए मेरठ पहुंचे.
इस दौरान सड़कों पर लोग पीएम मोदी को देखने के लिए खड़े हुए नजर आए.
बता दें कि मेरठ पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले औघड़नाथ मंदिर पहुंचे.
वहीं पीएम मोदी से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पहुंच गए थे.
पीएम मोदी ने इस दौरान शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया. बता दें कि वो आज मेरठ में बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे.