Urfi Javed Dress: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के ये 10 लुक, जिन्हें देख लोग रह गए हैरान!
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. उर्फी का अजीबो-गरीब स्टाइल उन्हें हमेशा सुर्खियों में बनाए रखता है. उर्फी कभी वेस्टर्न तो कभी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. यहां हम आपको उर्फी जावेद के अजीब ड्रेस दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं.
इस फोटो में उर्फी जावेद प्लास्टिक की ड्रेस पहने पोज़ देती दिख रही हैं.
उर्फी के इस लुक के क्या ही कहने... उन्होंने अपनी ही ढेर सारी फोटो से ड्रेस तैयार कर लिया है.
इस ड्रेस में उर्फी जावेद मुंबई एयरपोर्ट पर ट्रोल की गई थीं. जिसे लेकर खूब चर्चा में भी रहीं..
उर्फी का ये थाई-हाई स्लिट स्कर्ट और टॉप भी खूब चर्चा में रहा है.
इस फोटो में उर्फी जावेद समंदर किनारे शैल से बनी बिकिनी पहने और नीचे ट्रांसपेरेंट कपड़ा लपेटे नजर आ रही हैं.
इस फोटो में तो उर्फी जावेद ने फूलों को ही अपना ड्रेस बना लिया है. उर्फी अपने इसी तरह के अजीब लुक को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं
रेड कलर की इस ड्रेस को भी उर्फी जावेद ने खुद ही डिजाइन किया है.
पिंक कलऱ की इस ड्रेस को पहन जब उर्फी बाहर निकली थीं तो उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा था
उर्फी जावेद का ये लुक भी बेहद अलग था. इसमें वो बैकलेस ड्रेस पहन नजर आ रही हैं.