Upcoming Series and Films: थिएटर खाली...पर ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये फिल्म और वेब सीरीज़
इस हफ्ते सिनेमाघरों में कोई फिल्म तो रिलीज़ नहीं हो रही है, लेकिन ओटीटी पर ये हफ्ता खाली नहीं जाने वाला. हम आपको बताते हैं इसक हफ्ते आपके लिए ओटीटी पर कौन सी फिल्में और सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं.
अ थर्सडे : यामी गौतम की 'अ थर्सडे' 17 फरवरी को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. 'अ थर्सडे' में यामी एक स्कूल टीचर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में नेहा धूपिया, डिम्पल कपाड़िया और अतुल कुलकर्णी भी लीड रोल में आएंगे. फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है.
बेस्टसेलर : श्रुति हसन और मिथुन चक्रवर्ती की सीरीज़ बेस्टसेलर 18 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही है. इस सीरीज़ में अर्जन बाजवा एक लेखक के किरदार में नजर आएंगे वहीं गौहर ख़ान भी सीरीज़ का हिस्सा हैं. सीरीज़ का निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है.
मिथ्या : हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी की मिथ्या 18 फरवरी को ही रिलीज़ होगी, लेकिन जी5 पर. 6 एपिसोड वाली इस सीरीज़ में हुमा एक प्रोफेसर का किरदार निभाएंगी.
होमकमिंग : 18 फरवीर को सोनी लिव पर 'होमकमिंग' रिलीज़ हो रही है. फिल्म में तुषार पांडेय, शायोनी गुप्ता, प्लाबिता बोरठाकुर, सोहम मजूमदार और हुसैन दलाल लीड रोल में नज़र आएंगे.