इन सेलेब्स ने अपने पार्टनर की फिल्म में किया था कैमियो, गौरी खान से Ranveer Singh तक के नाम शामिल
आमिर खान ने दो बार शादी रचाई. दोनों पत्नियों से वह अलग हो चुके हैं. पहली पत्नी का नाम रीना दत्त था. रीना दत्त ने आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक में कैमियो किया था. वह पापा कहते हैं गाने में थोड़ी देर के लिए नजर आई थीं.
किरण राव आमिर खान की दूसरी पत्नी थीं. वह आमिर खान की फिल्म दिल चाहता है में कैमियो रोल में नजर आई थीं.
गौरी खान शाहरुख खान की पत्नी हैं. वह शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के लास्ट में दिखी थीं. गौरी उस फिल्म की प्रोड्यूसर भी थीं.
यश चोपड़ा अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी फिल्म दिल तो पागल है के गाने एक दूजे के वास्ते में थोड़ी देर के लिए उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा भी दिखी थीं.
इमरान खान की फिल्म एक मैं और एक तू में उनकी पत्नी अवंतिका मलिक ने कैमियो किया था. बता दें कि अवंतिका और इमरान अब अलग हो चुके हैं.
रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइंडिंग फेनी में कैमियो रोल किया था. इस फिल्म में भी वह दीपिका के पति के किरदार में ही नजर आए थे.