Upcoming Movies Webseries: पृथ्वीराज, RRR की रिलीज टलने के बाद दर्शकों की इन सात फिल्मों और वेब सीरीज से बढ़ीं उम्मीदें
पृथ्वीराज और आरआरआर की रिलीज डेट पोस्टपोन होने के बाद जनवरी में मनोरंजन के लिए दर्शकों की नजर अब इन सात फिल्मों पर टिक गई है.
ह्यूमन वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टर पर 14 जनवरी को रिलीज होगी.
कौन बनेगी शिखरवती में नसीरुद्दीन, सोहा अली खान, लारा दत्ता समेत कई कलाकार दिखेंगे. वेब सीरीज जी 5 पर 7 जनवरी से स्ट्रीम होगी.
Putham Pudhu Kaalai Vidiyaadhaa तमिल फिल्म है. यह 14 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया पर रिलीज की जाएगी.
ये काली-काली आंखें वेब सीरीज 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
रंजिश ही सही को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया है. वेब सीरीज 13 जनवरी को वूट पर स्ट्रीम होगी.
वल्लईमई में हुमा कुरैशी, अजित कुमार हैं. बोनी कपूर की फिल्म 13 जनवरी को थियेटर्स में रिलीज की जानी थी लेकिन कोरोना के कारण यह भी ओटीटी पर रिलीज की जा सकती है.
जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक 28 जनवरी को थियेटर में रिलीज होनी थी लेकिन बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जा सकती है.