शादी में Sanjana Ganesan से नज़रें नहीं हटा पा रहे थे Jasprit Bumrah, देखें हल्दी से लेकर मेंहदी तक की अनसीन तस्वीरें
क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने कल टीवी एंकर संजना गणेशन से शादी रचा ली. दोनों ने गोवा में आयोजित एक प्राइवेट फंक्शन में शादी की. इन कपल की शादी की कुछ अनसीन तस्वीरें सामने आई हैं. इन्हें देखकर आप भी कह उठेंगे कि संजना इतनी खूबसूरत दिख रहीं थीं कि जसप्रीत उनपर से अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे थे. देखें तस्वीरें
इन दोनों सितारों की इतनी खूबसूरत तस्वीरें जिन्होंने अपने कैमरे में क्लिक की हैं, ये उस टीम के साथ की तस्वीर है.
इस टीम ने अपने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की हैं और अपने सभी टीम मेंबर्स से मिलवाया है,.
संजना गणेशन ने क्लासिक सब्यसाची ब्राइडल लहंगा पहना. इस पर रेशम से कशीदाकारी की गई है. इस पिंक लहंगे पर गुलाब के फूल जैसी इंब्रॉडयरी की गई है. ज्वैलरी की बात करें तो संजना ने सब्यसाजी की ही हेरिटेज ज्वैलरी पहनी जो अनकट डायमंड और पन्ना से ने बना है.
जसप्रीत और संजना की महेंदी सेरेमनी की ये तस्वीर सामने आई है. इसमें संजना खिलखिलाकर हंसती दिखाई दे रही हैं. वहीं उनके हाथों में लगी मेहंदी भी आप देख सकते हैं.
शादी के दौरान की संजना गणेशन की ये तस्वीर सामने आई है जिसमें दुल्हन बनी संजना पोज देती दिख रही हैं.
हल्दी सेरेमनी की ये तस्वीर सामने आई है. दोनों इसमें हंसते नज़र आ रहे हैं.
(PHOTOS- INSTAGRAM
जसप्रीत बुमराह ने शादी के इस खास मौके पर पिंक कलर के कॉर्डिनेशन में नज़र आए. शादी की ये तस्वीरें सामने आने के कुछ समय बाद ही बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने बताया कि इन दोनों सितारों ने अपने जिंदगी के इस यादगार लम्हे पर उनकी डिजाइनर ड्रेस पहनी.
जसप्रीत और संजना की ये तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं.