Rajpal Yadav की लव स्टोरी है बिलकुल फिल्मी, एक्टर से शादी करने के लिए राधा कनाडा छोड़ आ गईं थी भारत
राजपाल यादव अकसर अपने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बच्चों के साथ तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव का आज 50वां जन्मदिन है. राजपाल यादव के बारे में जो खास बातयी जाती है वो ये कि वो अपने काम के साथ-साथ अपने परिवार को भी पूरा वक्त देते हैं. साथ ही उनकी पूरी कोशिश होती है कि उनका परिवार इस लाइमलाइट से दूर बने रहें.
राजपाल यादव ने इस मुलाकात के बाद अगले 10 उनके साथ गुजारे और वक्त के साथ दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. उन्होंने बताया कि वो वापस इंडिया आ गए और उनकी दोस्ती फोन के जरिए बरकरार रही.
बता दें, राजपाल यादव और राधा आज दो बच्चियां के माता-पिता हैं. राजपाल यादव की बड़ी बेटी उनकी पहली पत्नी से है जिनकी मौत बच्चे को जन्म देने के दौरान हो गई थी.
राजपाल ने अपने पत्नी के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनके एक फ्रैंड ने उनकी मुलाकात राधा से करायी थी. ये मुलाकात कनाडा में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कॉफी शॉप में हुई थी. उनके मुताबिक इस मीटिंग में उन दोनों ने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में चर्चा की थी.
वहीं, 10 महीने बाद राधा इंडिया शिफ्ट हो गई और दोनों ने 2003 में शादी रचाली.
आपको बता दें, राजपाल यावद की पत्नी राधा उनसे 9 साल छोटी हैं लेकिन कद में वो लंबी हैं. राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तस्वीरों में या लोगों को लगता है कि राधा मेरे से बहुत लंबी है लेकिन हकीकत में वो मुझसे केवल एक इंच लंबी है. बता दें, राजपाल यादव की लंबाई 5.2 है वहीं, उनकी पत्नी 5.3 की हैं.