अपनी पहली पत्नी को छोड़कर मुंबई में की थी Udit Narayan ने दीपा गहतराज से दूसरी शादी, जानिए किस्सा
सिंगर उदित नारायण को हम सबसे मधुर आवाज के लिए जानते हैं. हम उन्हें 'रोमांटिक आवाज के बादशाह' के रूप में जानते हैं और उस व्यक्ति के रूप में भी जानते हैं जिसने बॉलीवुड में कई अमर प्रेम गाने दिए हैं, लेकिन क्या आप उदित नारायण की रियल लाइफ की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं. अगर नहीं तो हमारे इस आर्टिकल में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो उदित नारायण साल 1984 में बिहार में रंजना नाम की एक महिला के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. क्योंकि उदित नारायण उस समय फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम नहीं थे. उदित नारायण अपनी पत्नी को छोड़कर मुंबई में अपना नाम बनाने पहुंच गए.
उदित नारायण मुंबई जाकर सब कुछ भूल गए. मुंबई में उदित को दीपा गहतराज से प्यार हो गया. आपको बता दें, दीपा गहतराज नेपाल की रहने वाली थीं और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रही थीं. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध गए और उनका एक बेटा आदित्य नारायण हुआ.
हैरानी की बात है कि तब उदित ने अपनी पहली पत्नी रंजना को तलाक तक नहीं दिया था. लेकिन साल 2006 में अचानक उदित की पहली पत्नी रंजना को उनकी दूसरी शादी के बारे में पता चला. उस वक्त अचानक रंजना मीडिया की सुर्खियों में भी आ गईं.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रंजना को जब ये पता चला कि उनके पति उदित नारायण ने दूसरी शादी रचा ली है. तो उसको देख वो आगबबूला हो गई थी. ऐसा कहा जाता हैं कि उदित ने रंजना को पहचानने से इंकार कर दिया था. जब रंजना ने अपनी शादी की फोटो सार्वजनिक की तो तब जातक उदित ने इस बात को माना.