Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'बापूजी' से बड़े हैं 'जेठालाल' और 'पोपटलाल' भी नहीं हैं कुंवारे
तारक मेहता में 'आत्माराम तुकाराम भिड़े' का रोल निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर एक शानदार सिंगर तो हैं ही साथ ही उन्होंने इंजीनियरिंग भी की हुई है.
तारक मेहता में दर्शकों को 'जेठालाल,' बबीता' जी की जोड़ी काफी पसंद है. इस शो में 'बबीता जी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इससे पहले भी दिलीप जोशी के साथ सीरियल हम सब बाराती में काम कर चुकी हैं.
इस सीरियल में बैचलर का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक जिन्हें सब 'पोपटलाल' के नाम से जानते हैं. असली जिंदगी में श्याम पाठक शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चों के पिता भी हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि असली जिंदगी में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'बापूजी' उर्फ अमित भट्ट 'जेठालाल' यानी दिलीप जोशी से छोटे हैं.
'अय्यर' का रोल निभाने वाले एक्टर तनुज महाशब्दे इस शो में बतौर लेखक काम करते थे. दिलीप जोशी के सुझाव पर शो के मेकर्स ने उन्हें अय्यर का किरदार दिया था. तनुज एक महाराष्ट्रियन हैं और अभी तक सिंगल हैं.