12 लाख की जैकेट से लेकर 4.50 लाख रुपये की ड्रेस तक, इतने महंगे आउटफिट्स की दीवानी हैं Priyanka Chopra
ग्लोबल आइकॉन और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी फैशनेबल चॉइस के लिए जानी जाती हैं. वह जब भी स्पॉट होती हैं, उनके आउटफिट और स्टाइलिंग पर हर किसी की नज़र रहती है. आज हम आपको बताएंगे प्रियंका की वार्डरोब में कितनी महंगी ड्रेसेस शामिल हैं.
पिंक फर वाली ये जैकेट विंटर्स के लिए बिलकुल परफेक्ट है. आपको बता दें कि इसकी कीमत 12.8 लाख रुपए है. ये जैकेट प्रियंका को बहुत पसंद है.
प्रियंका ने कुछ समय पहले इंडियन डिज़ाइनर एकाया बनारस और मसाबा गुप्ता की ये सिल्क साड़ी पहनी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 42,000 रुपए थी.
अपने रेस्त्रां सोना की लॉन्चिंग पर प्रियंका ने शर्ट और ब्राइट कलर्ड पैन्ट्स पहने थे जिसकी कीमत 1.80 लाख के करीब थी. स्ट्राइप शर्ट की कीमत 89,000 रुपए और पैन्ट्स की कीमत 91,000 के आसपास थी.
प्रियंका कुछ समय पहले पति निक जोनस के साथ नजर आई थीं तो उनकी स्टाइलिंग बिलकुल सिंपल थी. उन्होंने कैजुअल और कम्फ़र्टेबल को-ऑर्ड सेट पहना था जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तकरीबन 1.20 लाख रुपए थी. ये आउटफिट समर आउटिंग के लिए बिलकुल परफेक्ट है.
प्रियंका ने कुछ दिन पहले ब्राइट यलो कलर की मैक्स ड्रेस पहनी थी जो कि लग्जरी ब्रांड एमिलिओ पुक्की रिसोर्ट 2021 कलेक्शन की थी और इसकी कीमत तकरीबन 4.45 लाख रुपए थी