टीवी सीरियल 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली ने शीशे के साथ शेयर की तस्वीरें, फैन्स हुए हैरान
कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा दिया गया था. ऐसे में सभी सितारे घर में बंद हो गए थे और टीवी सीरियल, फिल्मों की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई थी. स्थिति को भांपते हुए मेकर्स ने कई टीवी शोज़ मुंबई से बाहर शिफ्ट हो गए थे. टीवी सीरियल 'अनुपमा' भी इनमें से एक था.
टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने इस बीच अपने फैन्स के लिए एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर तेजी से वायरल भी हो रही है क्योंकि इसमें वह बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं.
रूपाली के द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर सीरियल के सेट की है. इसमें वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं और उनके हाथ में शीशा भी है जिसमें वह खुद को निहार रही हैं.
रूपाली के फैन्स कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'एक अनुपमा ही इतनी खूबसूरत है दो तो बर्दाश्त से बाहर है.' हालांकि कई लोगों ने रूपाली की ये तस्वीर अबतक से सबसे अच्छी बताई है.
रूपाली गांगुली अक्सर अपने परिवार के साथ भी तस्वीर शेयर करती हैं. इसके साथ वह ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं.
रूपाली की इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं और यही वजह है कि ये अभी इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग्स में भी हैं. रूपाली से फैन्स उनके डिजाइनर का भी नाम पूछ रहे हैं.