In Pics: लॉकडाउन में श्रुति हासन को मिला ‘बेस्ट बड्डी’, बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ स्पेंड कर रही है क्वालिटी टाइम
बॉलीवुड और साउथ स्टार श्रुति हासन पिछले काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई है. बता दें कि श्रुति लॉकडाउन में अपने बॉयफ्रेंज शांतनु हजारिका के साथ लिव इन में रह रही है.
फिल्म रमैया वस्तावैया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली फेमस अदाकारा श्रुति इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड के साथ वक्त बीता रही है.
श्रुति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. और वहां अपनी लाइफ की हर बात अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती है. श्रुति हमेशा ही अपनी लाइफ को लेकर खुली किताब की तरह रही है. उन्होंने अपने हर रिश्ते को खुलेआम अपनाया है.
कोरोना वायरस की वजह से एक बार फिर पूरा देश घर में रहने को मजबूर हो गया है. वहीं श्रुति इन पलों को अपने बॉयफ्रेंड शांतनु के साथ एंजॉय कर रही है. इस बात की जानकारी खुद श्रुति ने सोशल मीडिया पर सभी को दी है. फोटो को शेयर करते हुए श्रुति ने लिखा कि, बेस्ट लॉकडाउन बड्डी. फैन्स भी फोटो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में उन्होंने शांतनु के साथ अपनी कुछ क्यूट फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. दोनों इस फोटो में एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं.
वहीं इससे पहले श्रुति ने अपने बर्थडे पर शांतनु हजारिका के साथ कुछ फोटो शेयर कर उनसे अपने प्यार का इजहार किया था. दोनों की फोटो काफी वायरल भी हुई थी.