कभी मां संग बंद हो गई थी रश्मि देसाई की बातचीत, अब लेटेस्ट तस्वीरों में दिखा मां बेटी का मजबूत रिश्ता
रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. छोटे पर्दे पर उन्होंने एक संस्कारी बहु बनकर करोड़ों दिलों पर राज किया है, लेकिन रियल लाइफ में रश्मि बेहद स्टनिंग और ग्लैमरस हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत झलकियों से फैंस को रूबरू करवाती हैं. इस बार उन्होंने अपनी मां के साथ अपना उबर ग्लैम लुक शेयर किया है.
जी हां, रश्मि देसाई ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी मां और अपने पालतु कुत्ते के साथ कैमरे में पोज कर रही हैं. रेड को-ऑर्ड सेट ड्रेस में एक्ट्रेस ने अपने पेट को अपनी पीठ पर बिठा रखा है.
वहीं एक तस्वीर में वह अपनी मां से लिपटी नजर आ रही हैं. आपको बता दें आज रश्मि भले ही अपमी मां के साथ हैप्पी स्पेस में हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनके अपनी मां संग रिश्ते बिगड़ गए थे.
खुद एक इंटरव्यू में रश्मि ने बताया था कि मां संग रिश्ते में दरार के कारण दोनों में काफी समय तक बातचीत भी बंद हो गई थी.
हालांकि, बिग बॉस 13 के दौरान जब उन्हें मालूम पड़ा कि उनकी फैमिली उनके सपोर्ट में है, तब जाकर मां बेटी के रिश्ते सही हुए.
उन्होंने बताया था कि वह अपनी मां का सपोर्ट पाकर बेहद खुश हैं. उन्होंने लेटेस्ट तस्वीरों के साथ कैप्शन में अपनी मां रसीला को सबसे मजबूत मां बताया है.