Tiger Shroff की बहन Krishna Shroff को मिल चुके हैं कई फिल्मों के ऑफर, रिजेक्ट करने के पीछे की वजह का खुद किया खुलासा
Krishna Shroff rejected offers of a lot of films: कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) हमेशा से फिल्मों में काम करने को लेकर क्लियर रही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृष्णा (Krishna Shroff) को कई फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं जिन्हें वो रिजेक्ट कर चुकी हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर को ठुकराया है. उनके अनुसार, वह इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि वह एक्टिंग नहीं करना चाहतीं. कृष्णा ने कहा कि 'ये ऐसा कुछ नहीं है जो उसके भीतर एक फायर वाली फीलिंग लाए'.
कृष्णा श्रॉफ ने कहा कि फिटनेस एक ऐसी चीज है जो उन्हें हमेशा प्रेरित करती है. वो कुछ ऐसा है जिसके लिए वह तरसती है. उनके अनुसार, फिल्में वास्तव में कभी भी ऐसी चीज नहीं रही हैं जिन्हें वो करना चाहती थीं.
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कभी किसी फिल्म को ना कहने का पछतावा हुआ है? तो कृष्णा ने कहा, 'उन्होंने अपने फैसले के बारे में कभी दूसरी बार सोचा ही नहीं, वह एक जिद्दी इंसान हैं'.
कृष्णा न सिर्फ अपने भाई टाइगर श्रॉफ के साथ बल्कि उनकी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ भी शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. इसके अलावा कृष्णा सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज़ के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं.