Shamita Shetty से लेकर Raqesh Bapat तक, फेमस होने से पहले कुछ ऐसे नजर आते थे बिग बॉस के कंटेस्टेंट, तस्वीरों में पहचानना होगा मुश्किल
आप बिग बॉस के घर की कल्पना बिना लड़ाई-झगड़ों के नहीं कर सकते. और बिग बॉस ओटीटी घर की इस परंपरा को बखूबी निभा भी रहा है. लेकिन आज हम घर में हो रही लड़ाई की नहीं बल्कि यहां मौजूद कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बिग बॉस में नजर आने वाले सभी कंटेस्टेंट की पुरानी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं. जिनमें उनके लुक को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
पिछले कुछ सालों में अक्षरा सिंह के लुक में काफी बदलाव आया है.
ये तस्वीर मिलिंद गाबा के कॉलेज के वक्त की है.इसमें उनको पहचानना काफी मुश्किल है.
प्रतीक सहजपाल पहले कुछ ऐसे नजर आते थे.
स्टेज पर परफॉर्म करते हुए नेहा भसीन एकदम अलग नजर आ रही हैं.
हाल ही में घर से बेघर हुए जीशान खान इस तस्वीर में बिल्कुल अलग लग रहे हैं. कुछ सालों में उनकी लुक काफी बदल गया है.
जब टीवी रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला 10 में हिस्सा लिया था तब दिव्या अग्रवाल कुछ ऐसी नजर आती थी.
तुम बिन फिल्म से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले राके बापट की इस पुरानी तस्वीर में आपको उन्हें पहचानने में आपको काफी वक्त लगने वाला है.
ये तस्वीर उस वक्त की है जब शमिता शेट्टी ने फिल्म मोहब्बतें से बड़े पर्दे पर कदम रखा था.
कुछ वक्त पहले मूस चट्टाना थोड़े लंबे बालों में ऐसी दिखती थी.