Disha Tiger Photos: मालदीव में वेकेशन के बाद दिशा-टाइगर की घर वापसी! कमर पर जैकेट, फटी जींस, काला चश्मा लगाए एक्ट्रेस लगीं गजब
दिशा पटानी (Disha Patani) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. टाइगर और दिशा मालदीव में छुट्टियां बिताने के बाद वापस घर लौट आए हैं.
दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ शनिवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. दिशा और टाइगर मालदीव में वेकेशन से लौट आए हैं.
टाइगर श्रॉफ ने ब्लू कलर की सैंडो और डेनिम्स के साथ व्हाइट शूज कैरी किए थे. टाइगर ब्लैक सनग्लासेज में काफी हैंडसम दिख रहे हैं.
दिशा पटानी का एयरपोर्ट लुक काफी गजब का है. दिशा ने स्पोर्ट्स क्रॉप टॉप के साथ डेनिम्स कैरी की हैं. दिशा ने जैकेट को कमर पर बांध कर अपना सिजलिंग लुक फ्लॉन्ट किया.
टाइगर ने एयरपोर्ट पर अपनी कार में बैठने से पहले रूक कर पैपराजी के लिए पोज भी दिया.
दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ ने अपनी मालदीव्स की फोटोज से नेटीजन्स को काफी इंप्रेस किया है.
दिशा और टाइगर नए साल के पहले दिन मालदीव से घर लौट आए हैं.