Urfi Javed को है अजीबो-गरीब कपड़े बनाने का शौक, अच्छे खासे कपड़ो पर चला देती हैं कैंची की धार
बिग बॉस फेम उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन स्टाइल के चलते सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी रहतीं हैं.
सोशल मीडिया पर उर्फी से ज्यादा लोग उनके अजीबोगरीब कपड़ों के बारे में बात करते हैं, जी हां ये कपड़े उर्फी कहीं से खरीदती नहीं हैं, बल्कि खुद डिजाइन करती हैं.
कई बार उन्होंने कई रील्स में अपने डिजाइनर वाले टैलेंट को फ्लॉन्ट किया है. वो अच्छे से जानती हैं कि लोगों का ध्यान अपनी और कैसे खींचना है.
बिग बॉस के घर में ऊर्फी जावेद का सफर बेहद कम रहा लेकिन बिग बॉस के घर से निकलने के बाद उर्फी अक्सर पैपराज़ी के कैमरा में हर बार एक नए स्टाइल के साथ पेश होती है. इनके फैंस को हर बार इनके नए लुक का इंतजार रहता है.
अपने कपड़ों के साथ-साथ उर्फी अपने बयान के चलते भी खूब सुर्खियों में रहीं उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद से जुड़ा कास्टिंग काउच का एक दर्दनाक किस्सा शेयर किया था. उर्फी ने बताया की कैसे उन्हें कास्टिंग काउच के लिए मजबूर किया गया था.
उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत में कई रिजेक्शन का सामना किया है, लेकिन इस बात का असर उर्फी ने खुद पर कभी नहीं पड़ने दिया वह हर बार उसी कॉन्फिडेंस के साथ ऑडिशन देती रहीं थी.
अपने सपनों को पूरा करने के लिए उर्फी 17 साल की उम्र में अपने घर से भाग आईं थी, जिसके बाद उन्हें कॉल सेंटर में भी काम करना पड़ा था लेकिन धीरे धीरे उर्फी बॉलीवुड नगरी का हिस्सा बनने में कामयाब रहीं.