Splitsvilla की इस कंटेस्टेंट ने कराया अपना टॉपलेस फोटोशूट, दिखा ग्लैमरस अंदाज
इतना ही नहीं दिव्या ने फैन्स की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका टॉपलेस फोटोशूट केवल उनके खुद के लिए था किसी प्रचार के लिए नहीं.
दिव्या अग्रवाल आगे बताती हैं कि, ‘साल 2020 में मैं घर पर थी और बहुत निराशाजनक स्थिति में थी. आपको पता होना चाहिए कि मैं किस चीज से गुजर रही हूं. मैंने कुछ ऐसा करने का सोचा जो मैंने कभी नहीं किया. मेरा शरीर दिखाने का इरादा कभी नहीं था. मैंने इसे कहीं देखा तो मुझे लगा मुझे ऐसा फोटोशूट करवाना चाहिए. मैं इसे आजमाना चाहता थी. इससे ज्यादा कुछ नहीं है.’
एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या अग्रवाल ने बताया था कि, ‘मैं सच में इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती कि क्या पोस्ट करना है और क्या नहीं. ट्रोल एक बड़ा सिरदर्द हैं. आपको क्या बताएं. ये शूट मेरे अपने निजी इंस्टाग्राम के लिए था. मैंने ये फोटो बस अपने लिए ही पोस्ट की है. मैं इतना नहीं सोचती कि लोग क्या कहेंगे या सोचेंगे. क्योंकि लोगों का काम कहना और बाते बनाना है सिर्फ. मैं इतना सब सोचूंगी तो अपने करियर में आगे नहीं बढ़ पाऊंगी.’
दिव्या अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ दिनों पहले एक अलग कॉन्सेप्ट को लेकर फोटोशूट करवाया था. आपको बता दें, दिव्या टॉपलेस अवतार में फूलों का गुलदस्ता लेकर एक फोटोशूट करवाते दिखाई दी थीं.
दिव्या अग्रवाल एक ऐसा नाम है जिन्होंने बिग बॉस सीजन 11 के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की. वहीं इस सीजन में उनके एक्स बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा ने घर में प्रवेश किया था. दिव्या अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वो अपने जीवन से जुड़ी कई बातें शेयर करती हुई दिखाई देती हैं.