छोटे परदे पर मां की भूमिका में नज़र आने वाली इन अभिनेत्रियों के ग्लैमरस लुक देख आपकी भी हो जाएगी बोलती बंद
सीरियल शक्ति में नज़र आ चुकीं काम्या पंजाबी केवल स्टाइल के मामले में ही नहीं, पर्सनालिटी के मामले में भी बोल्ड हैं. स्क्रीन पर एथनिक लुक्स में नज़र आने वाली काम्या रियल लाइफ में ग्लैमरस आउटफिट्स पहनती हैं.
टीवी अभिनेत्रियां शो में तो साड़ी और सूट में ढंकी नज़र आती हैं लेकिन असल ज़िंदगी में इनका ग्लैमरस अवतार सबके होश उड़ा देता है. बिग बॉस 14 में नज़र आ चुकीं पवित्र पुनिया ने नागिन 3 में पर्ल वी पुरी की सौतेली मां का किरदार निभाया था लेकिन असल ज़िंदगी में उनका ग्लैमरस अवतार सबकी बोलती बंद हो जाती है.
कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा यानी श्रति झा शो में साड़ी और सूट्स पहनी नज़र आती हैं लेकिन रियल लाइफ में वह कूल और ग्लैमरस स्टाइल फॉलो करती हैं.श्रति ने शो बेहद कम उम्र में दो बच्चों की मां का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था.
'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में माधवी भिड़े का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी रियल लाइफ में बिंदास लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं. शो में जहां वह साड़ी में दिखाई देती हैं वहीं असल लाइफ में डेनिम, स्मार्ट टॉप्स और ड्रेसेज में उनकी स्टाइलिंग कमाल की है.
सुपरहिट सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में तीन बच्चों की मां का किरदार निभा चुकीं दिव्यांका त्रिपाठी रियल लाइफ में ग्लैमरस हैं. उनका सेंस ऑफ़ स्टाइल बेहतरीन है. दिव्यांका जितनी खूबसूरत साड़ी में दिखती हैं, उतनी ही खूबसूरत वेस्टर्न आउटफिट्स में भी दिखती हैं.