कई फिल्मों में काम करने के बाद भी Salman Khan की इस एक्ट्रेस को नहीं मिली थी कोई खास पहचान
90 के दशक की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ हर किसी की फेवरेट फिल्म में से एक है. सलमान खान और माधुरी दीक्षित की ये फिल्म 27 साल बाद भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक बनी हुई है. फिल्म में एक किरदार रीता का था, जिसे अभिनेत्री साहिला चड्ढा ने निभाया था.
ऐसा माना जाता है कि सलमान खान के साथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेस की किस्मत के दरवाजे खुल जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सलमान खान के साथ हिट फिल्में भी दी लेकिन इसके बावजूद उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.
ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 50 फिल्मों में काम किया है. वो सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में भी थीं. वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस साहिला चड्ढा थीं जिन्होंने फिल्म में रीता का किरदार निभाया था.
आपको बता दें, साहिला चड्ढा ने मिस इंडिया इंटरनेशनल का ताज अपने नाम किया है.
साहिला चड्ढा इन दिनों अपने पति और अभिनेता निमय बाली के साथ रह रही हैं. वह अब फिल्मों से दूर अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं. उनकी एक बेटी है, जिनका नाम राजकुमारी बाली है.