Cyrush Broacha समेत इन सितारों ने वज़न घटाकर सबको चौंकाया , एक ने तो 160 किलो तक घटाया वज़न
साइरस बरोसा(Cyrus Broacha) ने 49 साल की उम्र में अपना पूरा ट्रांसफोर्मेशन ही कर लिया है. वो इतने फिट, स्मार्ट और यंग लग रहे हैं कि एक नज़र में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.
फरदीन खान(Fardeen Khan) कभी सबसे स्मार्ट, फिट एक्टर्स में गिने जाते थे लेकिन फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद उन्होंने ज़बरदस्त Weight Gain किया था. लेकिन अब एक बार फिर 18 किलो वज़न कम करके फरदीन सुर्खियों में आ गए हैं. उनका नया लुक काबिले तारीफ है.
तनुश्री दत्ता ने भी हाल ही में काफी वज़न घटाया है और वो फिल्मों में वापसी की तैयारी भी कर रही हैं. उनके पास कई प्रोजेक्ट के ऑपर हैं. जल्द ही वो किसी सीरीज़ या फिल्म में नज़र आ सकते हैं.
कभी 140 किलो के अर्जुन कपूर आज पूरी तरह से फिट है. और कई फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं. कहा जाता है कि उन्हें फिट बनाने में सलमान खान ने काफी मदद की थी.
सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) भी उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो फैट से फिट हुई है. एक समय में सोनाक्षी का वज़न 90 किलो तक पहुंच गया था फिर उन्होंने 30 किलो वज़न कम किया और आज वो परफेक्ट शेप में आ चुकी हैं.
दम लगा के हईशा की भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar) तो आपको याद ही होगी. हरिद्वार की रहने वाली एक मोटी सी लड़की लेकिन इस लड़की ने अगली ही फिल्म में वज़न कम करके हर किसी को सकते में डाल दिया था.
अदनान सामी(Adnan Sami) एक समय में इतने मोटे हो गए थे कि डॉक्टरों ने भी उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन अदनान ने वज़न कम करके ना केवल फैंस बल्कि डॉक्टरों को भी चौंका दिया था. अदनान ने 160 किलो तक वज़न कम किया है.