PICS: दिव्या भटनागर के भाई ने शेयर किए एक्ट्रेस संग चैट के स्क्रीशॉट, बताया कैसे पति गगन ने बेल्ट से मारा और तोड़ दी थी अंगुलिया, पढ़िए पूरी चैट
टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मौत के बाद उनके पति गगन नारंग काफी विवादों में आ गए हैं. बीते साल परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने और फिर पति गगन के साथ संबंध खराब होने के चलते वह काफी परेशान थीं. दिव्या के भाई देव भटनागर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने अपने बहन के वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जो काफी चौकाने वाले हैं.
बीते दिनों एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया था कि दिव्या अपनी पर्सनल लाइफ में काफी परेशान थीं.
बीते साल दिसंबर महीने में ही शादी रचाई थी, ये शादी दिव्या ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर की थी. बताया जाता है कि दिव्या की शादी में बेहद कम लोग ही शामिल हुए थे
देव भटनागर ने चैट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि काश मुझे पहले यह सब कुछ पता चल जाता. उन्होंने लिखा अगर ये मुझे ये बात पहले पता होती तो मैं कहता कि अपने लिए खड़ी हो जाओ.
इतना ही नहीं दिव्या कहती हैं कि उन्हें धमकाकर गगन ने शादी की थी, हालांकि इस स्क्रीनशॉट की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती.
दिव्या के भाई ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उनकी बहन किसी को पति की ओर से मारपीट किए जाने के बारे में बता रही हैं.