भोलेनाथ के पक्के भक्त हैं Hrithik Roshan, हर महाशिवरात्रि पर पूरे परिवार के साथ करते हैं खास पूजा, सुज़ैन खान भी होती हैं शामिल
वहीं बीते साल भी ऋतिक ने पनवेल के शिव मंदिर में पूजा की थी जहां उनकी एक्स वाइफ सुजैन भी मौजूद दिखी थीं. सभी ने एक साथ फोटो भी क्लिक करवाई थी. (Photo Credit - Instagram)
ऋतिक हर शिवरात्रि पर पूरे विधि विधान से पूजा करते हैं और भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऋतिक के दादाजी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में ही भगवान शिव का एक मंदिर बनवाया है. Source - Instagram(File Photo)(Photo Credit - Instagram)
इतना ही नहीं वो हर साल महाशिवरात्रि पर खास पूजा भी करते हैं जिसमें वो और उनका पूरा परिवार शामिल होता है. उनके पिता राकेश रोशन, मां पिंकी रोशन, बहन सुनैना रोशन, दोनों बच्चों भी इस पूजा में शामिल होते हैं. (Photo Credit - Instagram)
गुरुवार को महाशिवरात्रि(Mahashivratri) है यानि भोलेनाथ और माता पार्वती की आराधना का खास दिन. बॉलीवुड में भी कई स्टार्स हैं जो भोलेनाथ के पक्के भक्त हैं और उन्हीं में से एक हैं ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan). जी हां….रोमांटिक और एक्शन दोनों ही फिल्मों में ज़बरदस्त एक्टिंग करने वाले ऋतिक महादेव की सच्चे मन से आराधना करते हैं. (Photo Credit - Instagram)
इस मंदिर मे हर साल ऋतिक जरुर जाते हैं. जहां हर साल महाशिवरात्रि पर न केवल खास पूजा का आयोजन होता है बल्कि भंडारा भी किया जाता है.(Photo Credit - Instagram)
अगर प्रोफेशनल प्रोजेक्ट की बात करें तो ऋतिक की आने वाली फिल्म होगी फाइटर जिसमें वो दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आएंगे. फिल्म की घोषणा 10 जनवरी को अभिनेता को जन्मदिन पर की गई थी. (Photo Credit - Instagram)
इस पूजा में रोशन परिवार का हर एक सदस्य अपने बिज़ी शेड्यूल से टाइम निकालकर जरुर पहुंचता है. चाहे कितना भी जरुरी काम क्यों न हो. (Photo Credit - Instagram)