In Pics: Shilpa Shetty से लेकर Priyanka Chopra तक, नाक की सर्जरी से गुजर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेज
बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो अपने खूबसूरत लुक्स के लिए जानी जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इन अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए नाक की सर्जरी भी कराई है. इन अभिनेत्रियों की लिस्ट में श्रीदेवी, प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टा सहित कई अन्य शामिल हैं. आइये, इनके बारे में जानते हैं.
इस लिस्ट में श्रुति हासन का नाम भी शामिल है. उन्होंने भी नाक की सर्जरी कराकर अपने फैंस को चौंका दिया था.
कोएना मित्रा ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था कि उनकी नाक की सर्जरी हुई है. सर्जरी के बाद उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है.
शिल्पा शेट्टी भी कहा था कि उनकी नाक की सर्जरी हुई है. उन्होंने इस सर्जरी के बारे में कभी छिपाने की जरूरत महसूस नहीं की.
प्रियंका ने अपनी किताब 'अनफिनिश्ड' में जिक्र किया कि उनकी नाक की सर्जरी गलत हो गई थी, जिसके बाद उन्हें कुछ फ़िल्में नहीं मिल पाई थीं. इस सर्जरी के बाद उनका लुक काफी बदल गया था.
श्रीदेवी ने कहा था कि उनकी नाक की सर्जरी हुई है. सर्जरी के बाद वह और अभी ज्यादा खूबसरत लगने लगी थीं.