इन 5 सेलिब्रिटीज को Bigg Boss के बाद मिली निगेटिव पब्लिसिटी, करियर पर पड़ा बुरा असर
'बिग बॉस 14' में एफआईआर गर्ल उर्फ कविता कौशिक ने इस बात को खुद कुबूल किया था कि इस शो के बाद उनका करियर बर्बाद हो गया. 'बिग बॉस' के शो में कई कंटेस्टेंट्स के साथ कविता के झगड़े हुए थे, मगर रूबीना दिलैक से साथ उनकी लड़ाई की वजह से उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अभिनव शुक्ला के लिए विवादास्पद टिप्पणी भी कविता के खिलाफ ही चली गई.
'बिग बॉस 13' में रश्मि देसाई कंटेस्टेंट के तौर पर आईं. वहीं उनके ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली. इस शो में अरहान ने रश्मि देसाई को शादी के लिए प्रपोज़ भी किया था. मगर सलमान खान ने अरहान की शादी और उनके बच्चे की बात रश्मि को बताई तो वह हैरान हो गईं. इस खुलासे के बाद अरहान को काफी निगेटिविटी का सामना करना पड़ा था.
अर्शी खान को भी 'बिग बॉस' के बाद काफी निगेटिव पब्लिसिटी का सामना करना पड़ा. अर्शी खान ने विकास गुप्ता को काफी परेशान किया, जिसके बाद पूरा घर ही अर्शी के खिलाफ खड़ा हो गया था.
विकास 'बिग बॉस' के घर में कई बार नजर आ चुके हैं. मास्टरमाइंड विकास शिल्पा शिंदे के सामने कमजोर पड़ गए. शिल्पा ने विकास पर कई आरोप लगाए, जिसका असर विकास गुप्ता की निजी जिंदगी पर पड़ा.
स्वामी ओम भले ही आज दुनिया में नहीं हैं. मगर जब वो 'बिग बॉस' में आए थे तब उनकी हरकतों की वजह से उन्हें काफी निगेटिविटी का सामना करना पड़ा था.