Dimple Kapadia से Aditi Rao Hydari तक, इन 5 एक्ट्रेस ने शादी के बाद शुरू किया अपना करियर
खूबसूरती की मिसाल अदिति राव हैदरी भी शादीशुदा हैं. उन्होंने साल 2006 में शादी की थी, लेकिन एक साल के अंदर ही उनका तलाक हो गया था. तलाक के बाद अदिती ने साल 2008 में फिल्म 'दिल्ली 6' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने महेश भट्ट की फिल्म 'मर्डर' से बॉलीवुड में शानदार एंट्री की थी. मल्लिका ने साल 2000 में पायलट करण सिंह गिल से शादी की थी, लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं सकी और मल्लिका अपना करियर बनाने मुंबई आ गईं.
अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली माही गिल ने अपने करियर को शुरू करने से पहले ही शादी कर ली थी. पति से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों में काम शुरु किया.
एक्ट्रेस ने गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा से साल 2001 में शादी की. लेकिन 3 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर सुधीर मिश्रा की फिल्म से डेब्यू किया.
डिंपल ने 16 साल की उम्र में फिल्म 'बॉबी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. मगर इस फिल्म की रिलीज से पहले ही उन्होंने राजेश खन्ना से शादी कर ली. शादी के कई सालों बाद डिंपल ने एक बार फिर अपने करियर की शुरूआत की थी.