In Pics: करीना कपूर खान पर कफ्तान के बाद चढ़ा इस फैशन ट्रेंड का रंग, प्रेग्नेंसी के बाद पटौदी बेगम प्लस साइज फीगर में पहनती है ऐसी ड्रेसेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हमेशा से ट्रेंड सेटर रही हैं. यहां तक कि पिछले साल लगे लॉकडाउन के दौरान से लेकर अब तक उन्होंने अपने अलग-अलग स्टाइल गोल्स को फ्लॉन्ट करती आ रही हैं. उनके अलग-अलग लुक और स्टाइल वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
करीना कपूर खान ने अपनी लिस्ट में कई कलरफुल आउटफिट को चुना. करीना स्ट्रीप ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
बात करें वर्कफ्रंट की तो, करीना कपूर आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी.
करीना कपूर खान ने गर्मी में स्यान फ्लोवी लॉन्ग को चुना. ये उनपर काफी फब रहा है.
करीना कपूर अपने एक प्रोजेक्ट के लिए किसी स्टूडियो के बाहर कूल ब्लू आउटफिट में जाते हैं. उनका स्वैग देखने लायक है.
करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा कपूर के बाहर स्यान और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाले आउटफिट में स्पॉट हुईं.
करीना कपूर खान डिलीवरी के बाद से काम पर लौंट आई हैं. कई प्रोजेक्ट के लिए घर और ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं.
दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान तैमूर अली खान की मम्मी कई बार काफी सुंदर-सुंदर कफ्तान में दिखाई दीं. प्रेग्नेंसी में उनके लिए ये काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश था.