Hijab Controversy: जब स्क्रीन पर आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई एक्ट्रेस ने पहना Hijab, लोगों ने खूब की थी तारीफ, देखें तस्वीरें
कर्नाटक के उडुपी से शुरु हुआ हिजाब विवाद (Hijab Controversy) अब पूरे देश में फैल गया है. यहां तक कि हिजाब विवाद हाईकोर्ट (High Court), सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से होते हुए ससंद (Parliament) तक पहुंच गया है. वहीं बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने भी इस विवाद को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं (Reaction) जाहिर की है. वहीं कुछ सेलिब्रिटी (Celebrity) ने खुलकर हिजाब को लेकर अपनी बात भी रखी है. वैसे बता दें कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस फिल्मों में हिजाब पहनें नजर आ चुकी हैं, चलिए जानते हैं इस फेहरिस्त में कौन-कौन सी अदाकारा शामिल हैं.
अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म 'राजी' और 'गली बॉय' में हिजाब पहना था. इस किरदार में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था.
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने अब तक के अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. दीपिका ने अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम में एक सीन के दौरान बुर्का पहना थ
दिया मिर्जा और उनकी सादगी और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. दीया ने ‘जी 5’ की सीरीज ‘काफिर’ में एक पाकिस्तानी महिला ‘कैनाज अख्तर’ का किरदार निभाया था. अपने रोल के मुताबिक दीया ने सीरीज में हिजाब पहना था. दीया ने इस सीरीज से ओटीटी पर डेब्यू भी किया था.
बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक कैटरीना कैफ ने अपनी फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन में एक सीन के दौरान बुर्का पहना था. इस फिल्म में उनके साथ इमरान खान ने लीड रोड निभाया था.
ग्लोबल आइकन बन चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपने काम का लोहा मनवाया है. देसी गर्ल ने अपनी फिल्म ‘सात खून माफ’ में हिजाब पहना किया था. ये फिल्म काफी इंटरेस्टिंग थी और इमसे प्रियंका के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था
श्रद्धा कपूर ने भी अपनी दमदार एक्टिंग के चलते कई सुपहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर बनी फिल्म में बुर्का पहना था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चल पाई थी लेकिन इस फिल्म में श्रद्धा के काम को काफी सराहा गया था.