Saki Saki के हुक स्टेप को लेकर डाउट में थे गाने के कोरियोग्राफर, लेकिन जानती थीं Nora Fatehi जरुर होगा कमाल
किसी भी कलाकार को रातों रात हिट होने के लिए केवल एक मौके की तलाश होती है और जो शिद्दत से चाहता है उसे वो एक मौका जरुर मिलता है. ऐसा ही कुछ हुआ था नोरा फतेही के साथ जिन्हें वो मौका मिला साल 2018 में आई फिल्म सत्यमेव जयते से जिसमें उन्होंने दिलबर सॉन्ग पर डांस करके रातों रात सुर्खियां बंटोर ली थी. (Photo Credit - Social Media)
इस गाने के बाद नोरा को कभी मुड़कर देखने की जरुरत नहीं पड़ी है. वो करियर में केवल आगे ही आगे बढ़ती जा रही हैं. दिलबर के अलावा एक और हिट गाना है जिसने नोरा को खूब प्रसिद्धि दिलवाई है. वो गाना है साकी साकी.(Photo Credit - Social Media)
गाना तो काफी बेहतरीन रीमिक्स हुआ ही था लेकिन इस गाने में नोरा ने जिस तरह से डांस किया उसके चर्चे आज भी होते हैं. खासतौर से इस गाने के हुक स्टेप के. (Photo Credit - Instagram)
इस गाने का हुक स्टेप काफी मुश्किल था जिसे नोरा ने काफी शानदार निभाया था लेकिन रिलीज से पहले गाने के कोरियोग्राफर इस हुक स्टेप को लेकर डाउट में थे. उन्हें लगता था कि हुक स्टेप थोड़ा आसान होना चाहिए ताकि लोग इसे आसानी से कर सकें. (Photo Credit - Instagram)
लेकिन नोरा फतेही इस हुक स्टेप को लेकर काफी कॉन्फिडेंट थीं और उन्हें पूरा यकीन था कि ये वाकई काम करेगा और ये डांस स्टेप कोई कमाल करने वाला है. आखिरकार गाना रिलीज हुआ और हर जगह रातों रात छा गया. (Photo Credit - Instagram)
गाने में जिस बात के सबसे ज्यादा चर्चे हुए वो उसी हुक स्टेप के थे जिसको लेकर पहले संदेह जताया जा रहा था. लोगों ने सोशल मीडिया पर खुद इस हुक स्टेप को करते हुए वीडियो शेयर किए हैं. जिनमें से कई नोरा से भी बेहतर लग रहे हैं. (Photo Credit - Instagram)