जब Amitabh Bachchan को सामने देख Rekha भूल जाती थीं डायलॉग्स, जानिए किस्सा
एक्ट्रेस रेखा और अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से ज्यादा उनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री ने सुर्खियां बटोरी थीं. रेखा की नज़र से देखें तो कैसे दिखते थे अमिताभ ?
इस सवाल का जवाब खुद रेखा ने सिमी ग्रेवाल के फेमस शो ‘रांदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ में दिया था. रेखा कहती हैं कि उन्हें अमिताभ के साथ जब ‘दो अनजाने’ फिल्म करने का मौक़ा मिला तो वह काफी नर्वस थीं.
रेखा के अनुसार, ‘दो अनजाने’ से ठीक पहले अमिताभ की फिल्म ‘दीवार’ रिलीज हुई थी और उनकी इमेज एक सुपरस्टार की बन गई थी. रेखा के अनुसार, अमिताभ की वह इमेज उनके दिमाग पर हावी हो गई थी जिसके चलते वह अक्सर डायलॉग भूल जाया करती थीं.
रेखा के अनुसार फिर एक दिन मजेदार वाकया हुआ जब अमिताभ बच्चन ने अपने स्टाइल में उनसे कहा, ‘सुनिए ...ज़रा डायलॉग याद कर लीजिए’. अमिताभ से जुड़ा एक और किस्सा याद करते हुए रेखा ने कहा था कि वह कभी भी दर्द अपने चेहरे पर ज़ाहिर नहीं होने देते, यह उनकी सबसे बड़ी खूबी है. रेखा कहती हैं कि ‘घोड़े से गिरा दो, पहाड़ से गिरा दो, बर्फ में नंगे पांव जाओ, वह कभी दर्द ज़ाहिर नहीं होने देते थे’.
रेखा के अनुसार, फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को काफी चोटें लगी थीं लेकिन उन्हें जितनी चोट लगती उनका परफॉर्मेंस उतना ही बेहतर हो जाता था.’