लुक्स में कमाल लेकिन फिर भी बॉलीवुड में नहीं कर सके धमाल, जानें कौन से हैं वो एक्टर
ज़ायेद खान(Zayed Khan) ने मैं हूं ना जैसी फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम किया. इसके अलावा वो सोलो लीड फिल्मों में भी नज़र आए. लेकिन बॉलीवुड का ये हैंडसम हीरो अपना जादू अपनी एक्टिंग में न चला सका लिहाज़ा कई सालों से उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई है. ये बात और है कि ज़ायेद खान इंडस्ट्री में कमबैक की तैयारी कर रहे हैं.
इमरान खान(Imran Khan) ने जाने तू या जाने ना फिल्म से बॉलीवुड में अपना आगाज़ किया. फिल्म हिट रही थी कहानी यूथ को खूब भाई और रातों रात इमरान की किस्मत चमक उठी. लेकिन इसके बाद न जाने क्या हुआ इमरान एक भी फिल्म में वो कमाल नहीं दिखा सके जो पहली फिल्म में किया. नतीजा आज वो बमुश्किल ही फिल्मों में नज़र आते हैं, और इंडस्ट्री को लगभग अलविदा ही कह चुके हैं.
जैकी भगनानी( jackky bhagnani) भी इसी लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने फिल्मों में खूब हाथ आज़माया. वो गुड लुकिंग थे और एक्टिंग भी अच्छी करते थे. लिहाज़ा यंगिस्तान, मित्रों, रंगरेज जैसी फिल्मों में वो नज़र आए लेकिन बतौर एक्टर उन्होंने भी ज्यादा कमाल नहीं किया. उनकी कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट की लिस्ट में शामिल नहीं हो सकी है.
तुषार कपूर(Tusshar Kapoor) ने मुझे कुछ कहना से डेब्यू किया था और वो पिछले 20 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं लेकिन आज भी उन्हें सुपरस्टार का दर्जा हासिल नहीं हो सका है. पिछले कई सालों से वो मल्टी स्टारर मूवीज़ में ही नज़र आते हैं.
फरदीन खान(Farfeen Khan) ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली तो लड़कियां उनके लुक्स पर मर मिटी थीं. उन्होंने जंगल से लेकर लाइफ पार्टनर तक ढेरों फिल्में कीं. लेकिन फिर भी उनका करियर उस मुकाम तक नहीं पहुंच सका जिसकी उम्मीद हर अभिनेता को होती है. वो गुड लुकिंग एक्टर तो बने लेकिन सुपरस्टार नहीं बन सके.
अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) को हम फ्लॉप एक्टर तो नहीं कहेंगे लेकिन उनका करियर ज्यादा खास भी नहीं रहा है. उन्होंने अपने करियर में हिट कम और फ्लॉप फिल्में ज्यादा दी हैं. रिफ्यूजी से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले अभिषेक आज भी फिल्मों में नज़र आते हैं लेकिन एक ब्लॉक बस्टर हिट का उन्हें लंबे समय से इंतज़ार है.