Hina Khan से लेकर Karan Mehra तक, जानें अब क्या कर रही है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की पुरानी स्टारकास्ट
हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अक्षरा के किरदार से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस वक्त वे एक ऊंचे मुकाम पर हैं. एक्ट्रेस रिएलिटी शोज के साथ ही कई फिल्में और वेब सीरिज में नजर आ रही हैं. इस वक्त वे टॉप टीवी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं.
करण मेहरा ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक का किरदार निभाया था. इस शो के बाद वे किसी सीरियल में तो नजर नहीं आए, लेकिन उन्होंने कई रिएलिटी शोज और म्यूजिक वीडियो किए हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस लता सबरवाल ने शो में राजश्री का किरदार निभाया था. इस शो के बाद वे किसी शो में नजर नहीं आईं. इन दिनों लता व्लॉगिंग कर रही हैं. वे अपने इंस्टाग्राम पर लाइफस्टाइल से जुड़ी वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.
रोहन मेहरा भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ चुके हैं. उन्होंने शो में अक्षरा और नैतिक के बेटे का किरदार निभाया था. इस शो के वे कई रिएलिटी शो और ससुराल सिमर का में नजर आए थे. इन दिनों रोहन कई वेब सीरीज में दिखाई दे रहे हैं.
शिवांगी जोशी भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीड रोल निभा चुकी हैं. इस शो के बाद वे खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आईं थी. इन दिनों एक्ट्रेस सीरियल 'बरसातें' में नजर आ रही हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर मोहसिन खान भी शो मेे लीड रोल में नजर आए थे. इस शो के बाद किसी भी सीरियल में नजर नहीं आए हैं, लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी ने शो में कीर्ति का किरदार निभाया था. इस शो के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. इस समय वे अपने पति और बच्चे के साथ एक हैप्पी लाइफ बीता रही हैं.
हर्षा खांडेपारकर ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मोहिना को रिप्लेस किया था. कुछ दिन बाद उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया. इन दिनों एक्ट्रेस दुनिया घूमती नजर आ रही हैं, जिसकी कई वीडियोज और फोटोज वे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.