कौन है बिग बॉस 17 के Arun Srikanth की विदेशी पत्नी? यूट्यूबर की फैमिली के बारे में जानिए सबकुछ
बिग बॉस 17 में नजर आ रहे अरुण श्रीकांत माशेट्टी हैदराबाद के रहने वाले हैं, यूट्यूबर एक डिजिटल क्रिएटर हैं, जो फनी वीडियोज के साथ-साथ गेमिंग से रिलेटेड व्लॉग्स भी बनाते हैं.
अरुण श्रीकांत माशेट्टी की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन-फॉलोइंग हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही गेमिंग वीडियोज के जरिए की थी.
अरुण की विदेशी पत्नी की बात करें तो उनकी वाइफ का नाम मलक माशेट्टी हैं और बेटी का नाम जूरी माशेट्टी हैं. अरुण ने अपनी शादी मलक माशेट्टी से 15 मार्च 2021 को की थी.
अरुण का पूरा परिवार पढ़ा-लिखा है. श्रीकांत अक्सर अपनी पत्नी और परिवार के साथ मजेदार वीडियोज बनाते हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं
अरुण श्रीकांत माशेट्टी की वाइफ ने शादी के अगले साल की 4 मार्च 2022 को एक बेटी को जन्म दिया था. अरुण की पत्नी पेरिस की रहने वाली है और पेशे से वह एक वकील हैं. शादी होने के बाद ये दोनों हैदराबाद में ही रहते हैं.
बिग बॉस के घर में अरुण ने बताया है कि मेरी वाइफ और मेरी बेटी ने ही मेरा करियर बनाने में मेरी मदद की है. अरुण की पत्नी मलक इनके यूट्यूब वीडियो में कई बार दिखाई दी है.
अरुण के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की तो वह उन्हें 6 लाख 14 हजार लोग फॉलो करते हैं. अरुण माशेट्टी 'बिग बॉस 17' में अपने हैदराबादी एक्सेंट की वजह से काफी पसंद किए जा रहे हैं.